उन्नाव । उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो माह से लापता दलित युवती की हत्या का आरोप पूर्व राज्यमंत्री स्व. फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर लगा है। रजोल पर आरोप आरोप है, उसने युवती की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को सेप्टिक टैंक में दफना दिया। मामले के तूल पकड़ने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा, उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का शव बरामद होना गंभीर मामला है। पीड़िता के घरवाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। मायावती ने राज्य सरकार से मांग की कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री स्व. फतेह बहादुर सिंहके बेटे रजोल सिंह पर युवती की मां ने अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस को उसकी हत्या किए जाने का शक था और सुराग मिलने पर शव की तलाश में खंडहर में खुदाई की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद रहा। मृतका युवती की मां ने आरोपी युवती को गायब करने का आरोप लगाकर पूर्व राज्यमंत्री स्व. फतेह बहादुर सिंह के बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। बीते दिनों मृतका की मां ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था, जिसके बाद उन्नाव पुलिस ने आरोपी रजोल सिंह को जेल भेजा था। यह मामला उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र का है।