बिलासपुर । मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अपचारी बालक के साथ चोरी का माल खरीदने वाले को पुलिस ने ग्रिफ्तार करने में सफलता पाई है।वही चोरी का माल भी उनके पास से बरामद कर उसे जप्त कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर पाठक पारा निवासी अनीश कुमार पटेल पिता सियाराम पटेल 29 वर्ष ने शिकायत की 17 अगस्त की दरमियानी रात उसकी मोबाइल दुकान में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर दुकान में रखे मोबाइल कॉम्बो टच और मोबाइल बैट्री को चोरी कर ले गए।
वही उसने यह बताया कि इसके पूर्व भी उसकी दुकान में चोरी की घटना घटित हो चुकी है।तखतपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला कायम कर इसे विवेचना में ले लिया और इसकी पतासाजी में आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगलना शुरू किया तभी उस फुटेज में एक अपचारी बालक जो संदिग्द लगा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जहाँ उसने चोरी करना स्वीकार किया और चोरी का माल लेने वाले जय प्रकाश साहू पिता कृष्ण कुमार साहू भथरी निवासी को ग्रिफ्तार किया गया। और उनकी निशानदेही में उनके पास चोरी का 7 नग मोबाइल और कम्बो टच बैट्री चार्जर समान जप्त किया गया।