भोपाल  । वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा जो संपत्ति संबंधी अपराध की तलाश पतारसी मे थी, उक्त टीम को धोखाधडी के मामले मे 6 साल से फ़रार आरोपी को गिरफ़्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई हैं

आवेदक अशोक कुमार दुबे ने 13अप्रैल22 को थाना उपस्थित आकर पी. सी. गौतम की रिपोर्ट पर से अपराध क्र 01/16 धारा 420,34 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया ।

उपयुक्त विषय के अन्तर्गत दि. 20.04.14 को राहुल ने मुझे को बीमा कंपनी की राशि 12,95,892/- का क्लेम पास हो गया है यह राशि आपको तभी भुक्तान की जायेगी जब इसका आयकर 2,85,000/- तुरंत जमा कर दे उसके तुरंत बाद यह राशि आपके बैंक खाते में जमाकर दी जायेगी दि. 21.04.14 को राहुल गुप्ता ने उक्त कम्पनी के ही अध्यक्ष पी सी कोठीरी  फोटारी बबई वाले का मो० न. 8586854269 का बतलाकर बोला कि आपको इसका लाभ दिया जायेगा । इसके लिये प्रतिवर्ष 12,900,00/- कंपनी आस्ट्रेलिया के द्वारा भुगतान किया जायेगा ।

इस तरह उनके सी. ए. गौतम जिनका मो.न. 8447671204है आर्थिक लालच में फंसाकर मुझसे तीन लाख का कुल भुगतान 23,95,000/- का शीघ्र प्राप्त करने के लिये बीमा कंपनी के द्वारा आयकर सर्विस टेक्स एवं कपनी का सर्विस संधि के लिये रु 3,91,900/- का बैंक एक सप्ताह के अंदर देने होंगे। ताकि तक भुगतान तुरंत आपके बैंक खाते में जमा किया जयेगा

इस तरह बारबार बढ़ी हुई राशि भुगतान की राशिया मोबाईल पर बताकर लालच मजबूरी में जिस तरह से मेरी कुल राशि 9,76,900/- उक्त तीनो जालसाओं ने मुझसे प्राप्त कर ली है। कुल जमा राशि रु.25,00,000/- की ठगी का शिकार हो गया हूँ । जो आरोपी वर्ष 2016 से फरार चल रहा था । थाना क्राइम ब्रांच के द्वारा आरोपी को दिनांक 13.04.2022 को गिरफ्तार किया गया है। अपराध के संबंध मे अन्य साथियो के संबंध पूछताछ की जा रही है बड़ा खुलासा होने की संभावना है । जो आज आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी एवं आपराधिक रिकार्ड-

अंकुर शर्मा पिता हरीशदत्त शर्मा उम्र 30 साल निवासी म.न. 486 पोट कला  ग्राम सभा सेक्टर 23 रोहिणी थाना बेगमबाग दिल्ली

क्र.           अप.क्र.  धारा       थाना

1              01/16     420, 34 भादवि    क्राइम ब्रांच