सीहोर ।  जसबीर सिंह खनूजा ने बताया कि विगता दिनों गेहू से भरे ट्रक को महाराष्ट्र पहुंचाने की बजाए रास्ते में ही गेहूं बेंचने के मामले में अंतत: अब पुलिस ने ऐसा करने वाले ट्रक के चालक वउसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है । उनके कब्जे से 5 लाख 50 हजार रुपये भी जप्त किए हैं । जबकि ट्रक पुलिस द्वारा पहले ही जब्त कर लिया था । पुलिस के मुताबिक 10 जून को कृषि उपज मंडी खुजनेर के व्यापारी सुमित ट्रेडर्स द्वारा गेंहू खरीदी कर अग्रवाल ट्रासपोर्ट पचोर के माध्यम 10 जून ट्रल क्रमांक आरजे 27 जीबी 4692 द्वारा 352 क्विटल गेंहू साहूवाला सीरीयल प्रायवेट लिमिटेड बागोली पूना महाराष्ट भेजा था । लेकिन बीच रास्ते से गेंहू सहित ट्रक लापता हो गया । व्यापारी द्वारा ड्राइवर से मोबाईल पर देवास तक बातचीत होना बताया था । ट्रक व 7 लाख 11 हजार रुपये का गेंहू के साथ ट्रक डाइवर भी लपता हो गया था । व्यापारी विनोद डागरा द्वारा थाने में 14 जून को रिर्पोट दर्ज कराई थी । इसके बाद 13 जून को अग्रवाल ट्रासपोट पचोर गोपीलाल अग्रवाल से मोबाईल पर गेंहू से भरी गाड़ी महाराष्ट्र नही पहुंचने की बात व्यापारी की हुई थी और ड्राइवर का मोबाईल बंद आने की जानकारी दी गई । परिचित ट्रांसपोर्ट वालों से जानकारी लेने पर गाड़ी को मनावर के आसपास खाली गाड़ी देखने की बात समाने आई थी । ट्रक में गेंहू लापता होने को लेकर धारा 406,409 में मामला 14 जून को खुजनेर थाने में व्यापारी ने मामला दर्ज कराया था । इसके बाद ट्रक जब्त कर लिया थाव आरोपितों की तलाश जारी थी । थाना प्रभारी उमेश यादव द्वारा एक टीम गठित के बाद आरोपी की लगातार जबलपुर , सागर , भोपाल एवं सिहोर मे तलाश की गई । मुखबिर की सूचना से आरोपी के मोरवी गुजरात में होने की सूचना पर आरोपी दीपक उर्फ दिनेश जाट , उम्र 33 साल निवासी चितावलिया जाट थाना मंडी सीहोर ने 3 अगस्त को गिरफ्तार कर । आरोपी की निशादेही पर उसके सहयोगी लखन जाट, उम्र 23 सालमा निवासी गुंदल्डिया थाना माकडोन जिला उज्जैन को भी गिरफ्तर किया गया। आरोपीयों के पास से बेंचे गये, गेहूं के पैसे 5,50,000 रूपये विधिवत जब्त किए गए हैं। पुलिस की इस कामयाबी पर जसवीर सिंह खनूजा ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो पिकअप वाहन से 24 नग बैट्री व वाहन जप्त:-

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार वाहन चैकिंग की कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक मदन इवने थाना प्रभारी जावर के नेतृत्व में 13 अगस्त को जावर पुलिस द्वारा वाहन चेंिकग के दौरान एक बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी-09-जीजी-4962 को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई, जिसमें 24 नग बेट्री,  6 रैक की त्रिपाल से ढकी हुई मिली । वाहन के संबंध में वीडीपी पोर्टल पर सर्च करने पर उक्त वाहन चोरी की होकर थाना हीरानगर जिला इन्दौर में एफ.आई.आर. क्रमांक 0548/2021 का पंजीबद्ध होना दर्शित हुआ जिसेे इस्त.क्र. 1/21 धारा 41(1-4) जाफौं. व 379 भादवि. में जप्त कर मामले में दो आरोपियों को गिरफतार किया गया । जप्त वाहन, बेट्री तथा रैंक कुल कीमती 5,25000/-रूपये की हैं ।