कोरबा जुआ में दांव लगा रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों के पास से नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस के द्वारा सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, शराब, कबाड़, डीजल, मादक पदार्थ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक खोमान लाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक लीलाधार राठौर द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों सहायक उप निरीक्षक रफीक खान, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, कृपा शंकर दुबे, आरक्षक दुष्यंत कवर और संजय बर्मन के साथ मिलकर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसईसीएल वर्क शॉप के सामने कुसमुंडा में कुछ लोग 52 पत्ती में बड़ी संख्या में दांव लगा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने वर्कशॉप के सामने से घेराबंदी करते हुए दबिश दी। पुलिस को आते देख जुआरी भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर छः जुआरी को पकड़ा। पकड़े गए जुआरी में रमेश दास आदर्श नगर कुसमुंडा, धीरज कुमार राठौर निवासी इमली छापर चौक कुसमुंडा, लव कुमार सिंह निवासी सुरकाछार, रूपेश कुमार निवासी कटाई नार बाकी मोगरा, सुनील कुमार निवासी इमली छापर कुसमुंडा, भुनेश्वर मरावी निवासी जटगा बस्ती थाना कुसमुंडा को पकड़ा गया। पकड़े गए जुआरियों के पास पुलिस ने नकद 24330 रुपए और 52 पत्ती ताश और बोरा जब्त किया है। पुलिस ने सभी छः आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।