नई दिल्ली । अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है, तो बैंक आपको 2 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा दे रहा है। बैंक, यह सुविधा जन धन अकाउंट के खाताधारकों को दे रही है। ग्राहक इसके अलावा बैंक की कई और सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं। बैंक की ओर से जनधन ग्राहकों को पीएनबी रुपे जनधन कार्ड की सुविधा दी जाती है। इस कार्ड पर बैंक ग्राहकों को 2 लाख रुपए तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा दे रहा है। रुपे कार्ड की मदद से आप खाते से पैसे निकाल सकतें हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपए है।
इस योजना के तहत व्यक्ति को लाइफ कवर मिलता है। अगर बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलते हैं। यह रकम आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) योजना काफी कम प्रीमियम में जीवन बीमा प्रदान करती है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की तरफ से पीएमएसबीवाई एक ऐसी स्कीम है, जिसके तहत सिर्फ 12 रुपए में खाताधारक को 2 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है। केंद्र सरकार ने कम निवेश पर पेंशन गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना शुरू की है। अटल पेंशन योजना के तहत सरकार 1000 से लेकर 5000 रुपए प्रति माह पेंशन की गारंटी देती है। सरकार की इस स्कीम में 40 साल तक की उम्र का व्यक्ति आवेदन कर सकता है।