सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि 9 और 10 मई की रात भारत ने पाकिस्तान पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था। उन्होंने बताया कि आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें देर रात 2:30 बजे फोन कर इस हमले की सूचना दी थी। शहबाज ने कहा कि नूर खान एयर बेस और अन्य महत्वपूर्ण जगहों को निशाना बनाया गया।
पीएम शहबाज ने दावा किया कि पाकिस्तान की वायुसेना ने देश की सुरक्षा के लिए देसी तकनीक और आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया। उन्होंने यह भी कहा कि चीन से मिले जेट्स की उन्नत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पाकिस्तान ने इस हमले का प्रभावी मुकाबला किया।
शहबाज ने शांति के लिए भारत के साथ बातचीत की भी इच्छा जताई, लेकिन साथ ही कहा कि बातचीत में कश्मीर मुद्दे को शामिल करना आवश्यक होगा। इसके पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में एक ब्रिटिश अखबार ‘द टेलीग्राफ’ की एक फर्जी तस्वीर दिखाकर पाकिस्तानी एयरफोर्स की ताकत का दावा किया, जिसे बाद में पाकिस्तानी अखबार डॉन ने फर्जी करार दिया।
इससे पहले, शहबाज ने पंजाब के सियालकोट में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के अहंकार को धूल में मिला दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के अरबों डॉलर के मिलिट्री उपकरण भी पाकिस्तान के लिए चुनौती नहीं हैं। उन्होंने सिंधु जल संधि के संबंध में भारत को चेतावनी दी कि यदि भारत पानी रोकता है तो यह उनकी ‘रेड लाइन’ होगी।
शहबाज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने 1971 की जंग का बदला ले लिया है और युद्ध और शांति दोनों के लिए तैयार है। उनका संदेश साफ है कि कश्मीर मुद्दे के बिना कोई स्थायी शांति संभव नहीं।
#पाकिस्तान #शहबाज_शरीफ #भारत_पाकिस्तान #मिसाइल_हमला #पाक_वायुसेना #कश्मीर_विवाद