नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के मणिपुर से रैली कर भाजपा के चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नए वर्ष के पहले सप्ताह में 4 जनवरी को मणिपुर में रैली कर चुनावी माहौल को भाजपा के पक्ष में बनाने की कोशिश करेंगे।
प्रधानमंत्री 4 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल में विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और साथ ही राज्य के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित भी करेंगे। मणिपुर में प्रधानमंत्री के जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा के साथ ही मणिपुर में भी 2022 के शुरूआती महीनों में विधान सभा चुनाव होना है। इसे देखते हुए यह बताया जा रहा है कि मणिपुर में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री कुछ बड़े एलान भी कर सकते हैं।
चुनावी राज्य मणिपुर के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री 4 जनवरी को ही त्रिपुरा का दौरा भी करेंगे। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में प्रधानमंत्री महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट पर बनी नई टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण करेंगे।
अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान से प्रधानमंत्री महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट पर बनी नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री राज्य में 100 विद्याज्योति विद्यालय शुरू करने के मिशन 100 का शुभारंभ करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना का शुभारंभ भी करेंगे। पीएम वहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
चुनावी राज्य मणिपुर की बात करें तो, 2017 के विधान सभा चुनाव में भाजपा को राज्य की कुल 60 सीटों में से 21 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी। उस समय विधान सभा में 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी कांग्रेस को मात देते हुए भाजपा ने अन्य दलों के साथ मिलकर राज्य में अपनी सरकार बना ली थी। 5 साल सरकार चलाने के बाद अब भाजपा अपने बल पर बहुमत हासिल करने के लिए ‘अबकी बार 40 पार’ के नारे के साथ 2022 के चुनावी मैदान में उतरने जा रही है।