भोपाल । जल जीवन मिशन के तहत सिंगरौली जिले की 3 बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी 4 अक्टूबर को मप्र आ सकते हैं। राज्य सरकार पीएम के संभावित दौरे को देखते हुए आयोजन की तैयारी कर रही है।

 

हालांकि सिंगरौली में होने वाले इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सुराज अभियान के तहत पहुंचने का कार्यक्रम तय हैं।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी का दौरा नहीं होता है तो फिर वे वर्चुअली जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।