सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जनसभा में उन्होंने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, “काशी हमार हौ, हम काशी के हईं।” उन्होंने बीते 10 वर्षों में काशी और पूर्वांचल में हुए विकास की चर्चा की और कहा कि आज काशी प्रगतिशील भारत का प्रतीक बन चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी अब केवल सांस्कृतिक नगरी नहीं बल्कि पूर्वांचल के आर्थिक मानचित्र का केंद्र है। नल से जल, कनेक्टिविटी, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में चल रहे काम पूर्वांचल के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने पूर्वांचल की मेहनतकश महिलाओं को “लखपति दीदी” बताते हुए बनास डेयरी की सराहना की, जो अब एक लाख से अधिक किसानों से दूध एकत्र कर रही है।
मोदी ने ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए “सबका साथ, सबका विकास” के सिद्धांत को दोहराया। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ “परिवार का साथ, परिवार का विकास” की राजनीति कर रहे हैं।
आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि अब लोगों को इलाज के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ता। उन्होंने यूपी के “एक जिला, एक उत्पाद” योजना की भी सराहना की। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्री व नेता उपस्थित रहे।
#प्रधानमंत्रीमोदी #वाराणसीविकास #काशीपरियोजनाएं #विकासकार्य #उत्तरप्रदेश #पूर्वांचलविकास