सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह मार्च को उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे। वो सुबह करीब 9:30 बजे मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। सुबह करीब 10:40 बजे वे एक पैदल यात्रा और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। वे हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

बयान के अनुसार, उत्तराखंड सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है। हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे सहित पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है। (हि.स.)

#प्रधानमंत्रीमोदी #उत्तराखंड #पीएममोदी #सरकारीयात्रा #राजनीति