चंडीगढ़ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 42वां स्थापना दिवस 6 अप्रैल, 2022 को मनाया जाएगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हर भाजपा कार्यकर्ता इसे लेकर बहुत उत्साहित है। हर साल की तरह, इस बार भी पार्टी कार्यकर्ता स्थापना दिवस पर अपने-अपने क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रम करेंगे। यह जानकारी भाजपा के प्रांतीय महासचिव जीवन गुप्ता ने दी।

जीवन गुप्ता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के मौके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशा-निर्देशों के मुताबिक पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगे। 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे सभी वर्कर अपने-अपने घरों की छतों पर पार्टी का झंडा लहराएंगे और राष्ट्रीय गीत गाएंगे। इसके बाद सुबह 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा, जिसका सीधा-प्रसारण बड़ी स्क्रीनों, सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और मोबाइल से किया जाएगा। इसका सीधा प्रसारण जिला दफ्तरों और विधानसभा के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीनों पर दिखाया जाएगा।

इस के अलावा 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सभी मंडलों में छप्पड़ों की सफाई, खूनदान कैंप, सेहत कैंप, टीकाकरन कैंप, औरतों के लिए जन सेहत कैंप, पोषण अभ्यान आदि जैसे सेवा कार्य करवाए जाएंगे। 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस के मौके पर भाजपा वर्कर जिला से लेकर बूथ स्तर तक बाबा साहिब को श्रद्धा के फूल भेंट किए जाएंगे।