सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से अपने दो दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान वे तीनों राज्यों में महत्त्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यात्रा की शुरुआत मुंबई से होगी, जहां प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे “विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025” का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन भारत को वैश्विक मीडिया और डिजिटल नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
महाराष्ट्र के बाद प्रधानमंत्री 2 मई को केरल के विझिंजम जाएंगे, जहां वे 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विझिंजम अंतरराष्ट्रीय गहरा जल बहुउद्देशीय बंदरगाह को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह भारत का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है, जो वैश्विक व्यापार में भारत की स्थिति को सुदृढ़ करेगा।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश पहुंचेंगे, जहां वे अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण, रेलवे लाइनों का विस्तार, प्रशासनिक भवनों की स्थापना और मिसाइल परीक्षण रेंज की आधारशिला शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा देश के तीन प्रमुख राज्यों में बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक निर्णायक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
#पीएम_मोदी #तीन_राज्यों_का_दौरा #वेव्स_2025 #मुंबई_कार्यक्रम #विकास_परियोजनाएं