सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद में रोड शो और आमसभा के दौरान आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 140 करोड़ भारतीयों को दी गई चुनौती का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने उनके ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है। पीएम मोदी ने कहा, “जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है।”
मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ देश की सेना की कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर बताया, जो केवल सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि भारतीय संस्कारों और भावनाओं की अभिव्यक्ति है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने सीमा पार से आतंकवाद को खत्म करने के लिए 9 बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और 22 मई की रात 22 मिनट में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज की भी चिंता जताई और कहा कि उनके लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं। रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर भी उन्होंने जोर दिया। साथ ही, उन्होंने गुजरात में निर्मित मेट्रो कोचों और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन का भी जिक्र किया, जिससे भारत की मैन्युफैक्चरिंग ताकत को बल मिला है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश निरंतर विकास की राह पर है और 140 करोड़ भारतीय मिलकर इसे और मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने दाहोद में ₹24,000 करोड़ के विकास परियोजना की आधारशिला भी रखी।
#दाहोद #पीएम_मोदी #आतंकवाद #सिंदूर_ऑपरेशन #भारतीय_सेना #गुजरात_दौरा #राष्ट्रीय_सुरक्षा #आधुनिक_भारत