सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / कोलंबो : भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के ऐतिहासिक फ्रीडम स्क्वायर में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा (04 से 06 अप्रैल) पर श्रीलंका पहुंच चुके हैं। उनकी इस यात्रा का मकसद दक्षिणी पड़ोसी के साथ आर्थिक और सामरिक संबंधों को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री मोदी कल अनुरापुरा में भगवान जया श्रीमहाबो की पूजा करेंगे।
श्रीलंका के सिंहली भाषा के अखबार ‘दिवैना’ की भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम संबंधी खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम पिदुना हरसारा माडा द्वीप पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर भारतीय नेता का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। भारतीय प्रधानमंत्री के साथ विदेशमंत्री एस. जयशंकर सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा है। भारतीय प्रधानमंत्री के कोलंबो पहुंचने के रास्ते के दोनों ओर हवाई अड्डे के चारों ओर दोनों देशों के राष्ट्रीय झंडे सजाए गए।
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रपति सचिवालय पहुंच सकते हैं। यहां राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ द्विपक्षीय चर्चा का कार्यक्रम तय किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के 5000 धार्मिक स्थलों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की परियोजना का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वो अनुराधापुरा में भगवान श्रीमहाबो के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा भारत सरकार से अनुदान से स्थापित महावा-अनुराधापुरा रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम और उन्नत महावा-ओमंता रेलवे लाइन का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे। उनकी यात्रा 06 अप्रैल की दोपहर पूरी होगी
भारतीय प्रधानमंत्री के आधिकारिक स्वागत समारोह के दौरान गैलुमुदूरा, फ्रीडम स्क्वायर और बट्टारामुल्ला एप गामा प्रीसिंक्ट सहित कई जगहों पर रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 06 अप्रैल को अनुराधापुरा की यात्रा करेंगे। इस अवसर पर सुबह 7ः30 बजे से अनुराधापुरा शहर, जया श्री महाबोधि और अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन के आसपास की मुख्य सड़कें सुबह 10.30 बजे तक बंद रहेंगी।
#पीएममोदी #श्रीलंका #फ्रीडमस्क्वायर #आधिकारिकस्वागत #विदेशदौरा #अंतरराष्ट्रीयसमाचार