सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब की दो दिन की आधिकारिक यात्रा के बाद स्वदेश लौट आए हैं। यह यात्रा कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद रद्द की गई। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत आतंकवाद से लड़ने का संकल्प पूरी मजबूती से जारी रखेगा।
हमले की खबर मिलते ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपनी अमेरिका और पेरू की आधिकारिक यात्रा बीच में ही समाप्त कर स्वदेश लौटने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी प्रधानमंत्री मोदी से बात की और हमले की कड़ी निंदा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। वहीं, कश्मीर में हुए हमले के विरोध में रियासी में चक्का जाम और श्रीनगर में मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हमले के बाद श्रीनगर पहुंचकर उच्चस्तरीय बैठक की।
#प्रधानमंत्रीमोदी #सऊदीअरबयात्रा #पहलगामआतंकीहमला #आतंकवाद #भारत #सुरक्षाप्रबंध #मोदीसरकार #आतंकवादकेखिलाफ #राष्ट्रीयसुरक्षा #भारतीयराजनीति #पहलगामहमला #आतंकवादकीनिंदा #पीड़ितोंकेलिएन्याय