सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ-2025 की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान वे 7,000 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जिले में पीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को 12वीं तक बंद कर दिया गया है।
पीएम मोदी के दौरे की मुख्य बातें:
श्रृंगवेरपुर धाम का वर्चुअल अनावरण:
पीएम ने श्रृंगवेरपुर धाम में स्थापित 51 फीट ऊंची श्रीराम और निषादराज की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया। हालांकि, बदले कार्यक्रम के तहत वे वहां व्यक्तिगत रूप से नहीं गए।
दर्शन-पूजन और निरीक्षण:
पीएम ने संगम नोज पर पूजा-अर्चना की और अक्षय वट व लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन किए।
महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने का वादा:
प्रयागराज पहुंचने से पहले पीएम ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने और श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। महाकुंभ से जुड़े विकास कार्यों का जायजा लेने का सौभाग्य मिलेगा।”
भाजपा की रणनीति
महाकुंभ के दौरान दुनियाभर से करीब 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। भाजपा इसे 2027 यूपी विधानसभा और 2029 लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत आधार बनाने की कोशिश में है।
भाजपा की दो प्रमुख रणनीतियां होंगी:
महाकुंभ के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर हिंदुत्व की छवि को मजबूत करना।
यूपी में हिंदू वोटर्स का जातीय विभाजन रोककर सभी को साथ लाने का संदेश देना।
महाकुंभ-2025 का सफल आयोजन भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में बढ़त बनाने का एक अहम अवसर साबित हो सकता है।
#पीएममोदी #प्रयागराज #महाकुंभ2025 #विकासकार्य