आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिखा गरबा गीत ‘माडी’ रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार, कंगना रनोट और जूही चावला जैसे सितारों ने पीएम मोदी के इस छिपे टैलेंट की तारीफ की है। अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पीएम अब हमारी फील्ड में भी हाथ आजमा रहे हैं। ऐसे में हम कहां जाएं।
कंगना रनोट ने कहा कि इतने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर एक गीत लिखना वाकई तारीफ के लायक है। जूही चावला ने कहा कि इस गाने के लिरिक्स ने उनका दिल छू लिया है। इसके लिए वो प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताती हैं।
अक्षय ने लिखा- सर आप हमारी फिल्म में भी..
प्रधानमंत्री मोदी का लिखा गीत माडी को नवरात्रि के पहले दिन यानी रविवार को रिलीज किया गया। इसे दिव्य कुमार और मीत ब्रदर्स ने अपनी आवाज दी है। पीएम मोदी ने इस गरबा गीत का लिरिक्स कुछ दिन पहले ही लिखा था। पीएम मोदी ने खुद ही गाने को लॉन्च किया। पीएम मोदी के इस छिपे टैलेंट से बॉलीवुड स्टार्स प्रभावित दिख रहे हैं।
अक्षय कुमार ने नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा- यह काफी शानदार है। सर, आप हमारी फील्ड में भी…हम कहां जाएं। आपको और बाकी सभी को मेरी तरफ से शुभ नवरात्रि।
कंगना ने कहा- इतने प्रेशर के बावजूद पीएम ने इस गीत को लिखा
कंगना रनोट ने लिखा- इतने बिजी शेड्यूल और काम के इतने प्रेशर के बावजूद पीएम मोदी ने इस पारंपरिक गीत को लिखा। पीएम ने इसे प्रायोरिटी दी, उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।
जूही चावला ने लिखा- नरेंद्र भाई मोदी के इस टैलेंट को देखकर मैं अचंभित हूं। क्या सुंदर गाना है। इसका लिरिक्स दिल को छू रहा है। गाने की सिंगिंग और कंपोजिशन भी बेहतरीन है। एक भारतीय होने के नाते गर्व है कि हमें यह संस्कृति विरासत में मिली है।