सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश की जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की। केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से उनके आवास पर मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पाकिस्तान पर हमारी जीत के लिए उन्हें बधाई दी।”

इस मुलाकात के दौरान रवनीत बिट्टू ने प्रधानमंत्री मोदी को दो पुस्तकें भी भेंट कीं — ‘गुरु नानक ब्लेसिंग्स ट्रायल’ और ‘द गोल्डन टैंपल’। ये पुस्तकें सिख धर्म की महानता और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का प्रतीक हैं।

बिट्टू ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पंजाब की मौजूदा धार्मिक और राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया और राज्य के विकास को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंजाब के भविष्य और समग्र प्रगति के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू द्वारा प्रस्तुत विषयों को गंभीरता से लिया और पंजाब के विकास में केंद्र के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। यह मुलाकात न केवल एक शिष्टाचार भेंट थी, बल्कि पंजाब की दिशा और दशा को लेकर एक रणनीतिक संवाद का हिस्सा भी बनी।

#रवनीतसिंहबिट्टू #नरेंद्रमोदी #भारतपाकयुद्ध #केंद्रीमंत्री #गुरुनानक #पंजाबविकास #मोदीसरकार #पुस्तकभेंट #सिखधर्म