सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का सबसे डाइवर्स नेशन कहा जाता है और नॉर्थ ईस्ट इसका सबसे डाइवर्स क्षेत्र है।
यह दो दिवसीय समिट पूर्वोत्तर राज्यों को घरेलू और वैश्विक निवेशकों से जोड़ने का प्रयास है, जिसमें टूरिज्म, कृषि, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ, एजुकेशन और एनर्जी जैसे क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने की योजना है। समिट में B2B और B2G बैठकें होंगी।
पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अब तक ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने भी पूर्वोत्तर की विकास गति की सराहना करते हुए कहा कि यह विकास कल्पना से भी आगे है।
प्रधानमंत्री ने पूर्व सरकारों पर पूर्वोत्तर की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि आज नॉर्थ ईस्ट इमोशन, इकोनॉमी और इकोलॉजी की त्रिमूर्ति से जुड़ रहा है। पिछले एक दशक में केंद्रीय मंत्रियों ने पूर्वोत्तर के 700 से ज्यादा दौरे किए हैं।
समिट के साथ जुड़ा ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ भी क्षेत्रीय उत्पादों और पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास है, जिसमें पीएम मोदी ने भाग लेकर स्थानीय हस्तशिल्प को सराहा।
यह समिट नॉर्थ ईस्ट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मानचित्र पर उभारने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
#नॉर्थ_ईस्ट #पीएम_मोदी #निवेश_समिट #भारत_मंडपम #पूर्वोत्तर_विकास #अष्टलक्ष्मी_महोत्सव #वैश्विक_निवेश #वेदांता_ग्रुप