नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिकॉर्ड संख्या में हुए टीकाकरण की सराहना करते हुए कहा कि एक करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि “आज रिकॉर्ड संख्या में टीकाकरण! एक करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। टीकाकरण करवाने वाले और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने वाले लोग प्रशंसा के पात्र हैं।