सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने के लिए रूस के कजान शहर पहुंच गए हैं। उनका यह दौरा दो दिनों का है और पिछले चार महीनों में यह उनका दूसरा रूस दौरा है। PM मोदी आज दोपहर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे BRICS लीडर्स के साथ शाम के डिनर में शामिल होंगे, जहां उनकी अन्य नेताओं से अनौपचारिक बातचीत हो सकती है।

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि मोदी कल BRICS समिट के दोनों सेशनों में हिस्सा लेंगे। पहला सेशन बंद कमरे में और दूसरा ओपन प्लेनरी सेशन होगा। समिट के दौरान PM मोदी कई द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे।

जिनपिंग से बातचीत की संभावना PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच साइडलाइन में मुलाकात हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह 2 साल बाद दोनों नेताओं की पहली बातचीत होगी। पिछली बार दोनों की मुलाकात 2022 में बाली में G20 समिट के दौरान हुई थी।

BRICS प्लस में शामिल होंगे जयशंकर BRICS प्लस के सेशन में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। यह सेशन ‘BRICS और ग्लोबल साउथ’ की थीम पर आधारित होगा। समिट के बाद BRICS देशों का साझा बयान कजान डिक्लेरेशन के रूप में जारी होगा।

BRICS समिट की मेजबानी और इतिहास BRICS समिट का यह 16वां संस्करण है। रूस पहले तीन बार इस समिट की मेजबानी कर चुका है, और यह चौथी बार है जब पुतिन BRICS समिट की अध्यक्षता करेंगे।