सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के दौरे पर हैं, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। ब्रुनेई, दक्षिण-पूर्व एशिया का एक इस्लामिक देश है, जिसकी जनसंख्या मात्र 4 लाख है, लेकिन प्रति व्यक्ति आय भारत से 13 गुना ज्यादा है। ब्रुनेई की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से तेल और गैस पर आधारित है, जिससे यह देश दुनिया के सबसे धनी देशों में शामिल है। इसके बावजूद यहां शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त हैं और नागरिकों पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
इस दौरे के जरिए भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से रक्षा, ऊर्जा, और अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ने की उम्मीद है।