भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑक्सीजन प्लांट का गुरुवार को वर्चुअली लोकार्पण किया। भोपाल के जेपी अस्पताल में कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी मौजूद रहे। इस वसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज के ही दिन 20 साल पहले मुझे जनता की सेवा की जिम्मेदारी मिली।
लोगों के बीच रहकर सेवा करने की यात्रा कई साल पुरानी है, लेकिन आज से 20 साल पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने कहा आज 35 राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत से दूर दराज वाले इलाकों में भी नए वेंटिलेटर्स की सुविधाएं मिल सकेंगी। भारत में दुनिया का सबसे तेज और बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया। दुनिया भारत को बारीकी से देख रही है। भारत ने जो किया वह हमारे सेवाभाव और संकल्प का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में 1 टेस्टिंग लैब से अब 3 हजार टेस्टिंग लैब का नेटवर्क है।
लिक्विड ऑक्सीजन का प्रोडक्शन 10 गुना बढ़ गया है। आज देशभर में दुनिया में सबसे तेज और बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। जल्द हम 100 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट कर लेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में जुटे हैं। मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड बनाया है। हम लगातार टेस्ट करते जा रहे हैं। आज मध्यप्रदेश में सिर्फ 4 पॉजिटिव आए हैं। धन्यवाद मोदी जी, आपने सबको फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराई। ऑक्सीजन प्लांट की कोई कमी नहीं है। पीएम ने अपने कोष से जो पैसा देकर ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं आज उनका लोकार्पण हो रहा है।
पीएम केयर फंड से बनाए गए हैं प्लांट
जेपी जिला अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट के दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट प्रधानमंत्री केयर फंड से बनाए गए हैं। इनके चालू होने से जयप्रकाश अस्पताल में 200 मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा। भोपाल के सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्लांट समय सीमा में पूरे किए गए हैं। इससे पहले बैरागढ़ और कोलार सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण हो चुका है। जेपी अस्पताल में 1-1 हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन क्षमता के प्लांट है। इनसे 10 लीटर प्रति मिनट मरीज को ऑक्सीजन दी जा सकेगी। एक दिन में 200 मरीजों की आवश्यकता पूरी होगी।