नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलिपिंक के पुरुष हॉकी सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाते हुए उनके खेल की प्रशंसा की और अगले मुकाबले के लिए टीम का हौंसला बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है पर टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मोदी ने टीम का हौसला बढ़ाने के लिए कप्तान मनप्रीत सिंह से बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके साथ ही टीम को अगले मैच के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मोदी सुबह से ही सेमीफाइनल मुकाबले पर नजर रखे रहे। प्रधानमंत्री ने भारतीय हॉकी टीम के स्तर पर गर्व जताया और कहा कि टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। भारतीय टीम को अब कांस्य पदक के लिए उतरना है।

मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हार और जीत जीवन का हिस्सा है। हमारी पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही सबसे अहम बात होती है। मायने रखता है। टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों के कौशल पर गर्व है।’ इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ब्रिटेन को हराकर 41 साल ओलिंपिक हॉकी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।