सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सोमवार को निगमायुक्त शिवम वर्मा ने सिटी बस ऑफिस स्थित हॉल में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा, बारिश के दौरान जल निकासी, राजस्व वसूली, जनकार्य, एनयूएलएम, सीएम हेल्पलाइन और 311 एप पर प्राप्त शिकायतों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ा बांगड़दा में एक इकाई में लिफ्ट बंद होने की शिकायत पर निगमायुक्त ने लिफ्ट मेंटेनेंस एजेंसी पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए।
शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण:
पीएम आवास योजना से संबंधित मिल रही शिकायतों का तत्काल और प्राथमिकता से समाधान करने का आदेश दिया गया। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनज़र सभी जोन के अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए। प्रमुख बाजारों, गार्डन, फुटपाथ, डिवाइडर, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और सीएंडडी वेस्ट की निगरानी के लिए सतर्कता बनाए रखने को कहा गया।
भवन अनुज्ञा मामलों पर कड़ा रुख:
भवन अनुज्ञा शाखा से जुड़े मामलों की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने लम्बित मामलों के निपटारे में देरी पर सवाल उठाए। जोन-2 के भवन अनुज्ञा मामलों के समय पर निपटान न होने पर भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। यातायात प्रबंधन के संबंध में निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रमुख स्थानों पर लेफ्ट टर्न और चौड़ीकरण के कामों पर ध्यान दिया जाए।
जल्द पूरा करें पैचवर्क:
निगमायुक्त ने जनकार्य विभाग के अधिकारियों को शहर के पैचवर्क कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए, ताकि यातायात और सड़क की स्थिति में सुधार हो सके।