सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में ग्रुप स्टेज के 66 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच बारिश में धुल गया। इस नतीजे से SRH ने प्लेऑफ में जगह बना ली, वहीं पहले से एलिमिनेट हो चुकी GT ने पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर लीग स्टेज फिनिश किया।
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…
टॉप-3 में पहुंची SRH
गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में टॉस भी नहीं हो सका। बारिश के कारण बेनतीजा मैच से SRH को फायदा हुआ, वहीं पहले से बाहर हो चुकी गुजरात टाइटंस का सफर समाप्त हो गया।
SRH के अब 13 मैचों में 7 जीत, 5 हार और एक बेनतीजा मैच से 15 पॉइंट्स हो गए। टीम ने तीसरे नंबर पर पहुंचकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम अब पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर क्वालिफायर-1 खेलने की दावेदारी पेश कर सकती है।
GT के 14 मेचों में 5 जीत, 7 हार और 2 बेनतीजा मैच से 12 पॉइंट्स हो गए। 2022 की चैंपियन टीम ने इस बार अपना सफर 8वें नंबर पर रहकर खत्म किया।
खराब रन रेट होने के कारण अब दिल्ली भी बाहर हो गई। टीम के 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार से 14 पॉइंट्स हैं, लेकिन उनका रन रेट बेंगलुरु और चेन्नई से खराब है। यही 2 टीमें अब प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे मजबूत दावेदार बची हैं।
लखनऊ के पास अब भी एक मौका बाकी
17वें सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई में मैच खेला जाएगा। LSG के 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार से 12 पॉइंट्स हैं, टीम फिलहाल 7वें नंबर पर है। मुंबई को हराकर टीम 14 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। हालांकि, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को अपना रन रेट CSK से बेहतर करना होगा।
मुंबई बिगाड़ सकती है लखनऊ का खेल
मुंबई इंडियंस इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली ही टीम है। उनके 13 मैचों में 4 जीत और 9 हार से 8 पॉइंट्स हैं और टीम 10वें नंबर पर है। आज लखनऊ को हराकर टीम 10 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर पहुंच जाएगी और LSG को भी एलिमिनेट कर देगी। हारने पर टीम 10वें नंबर पर रहकर अपना सफर खत्म करेगी। मैच अगर बेनतीजा रहा तो भी मुंबई 10वें नंबर पर ही रहेगी, लेकिन इससे भी LSG की प्लेऑफ उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।