नई दिल्ली । केरल हाई कोर्ट ने ऑनलाइन रमी पर प्रतिबंध लगाने का राज्य सरकार का फैसला सोमवार को रद्द कर दिया। अदालत ने इसे स्किल वाला खेल माना और यह भी कहा कि इस खेल को जुआ नहीं माना जाएगा, जैसा कि राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने दावा किया था। न्यायमूर्ति टी आर रवि की एकल पीठ ने केरल सरकार के फैसले को मनमाना और असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया।

अदालत ने ऑनलाइन रमी पर प्रतिबंध लगाने की राज्य सरकार की अधिसूचना के खिलाफ कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की याचिकाओं पर यह आदेश दिया है। राज्य सरकार का विचार था कि दांव के लिए खेली जाने वाली ऑनलाइन रमी जुए के बराबर है और इस प्रकार यह निषिद्ध है। गेमिंग कंपनियों का कहना था कि जब ताश के खेल के प्रत्यक्ष स्वरूप की अनुमति हो है तो फिर ऐसी स्थिति में ऑनलाइन रमी खेलने पर प्रतिबंध लगाना मनमाना है।