भोपाल । गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा हरदा के नेहरू स्टेडियम में कमल युवा खेल महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सदैव जीतने के लिये खेलें, विजय तुम्हारी होगी। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलों की उत्कृष्ट सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये हरदा में सर्व-सुविधायुक्त इण्डोर स्टेडियम बनाया जायेगा।

मंत्रीद्वय ने नेहरू स्टेडियम में 48 लाख रूपये की 6 हाई मॉस्ट लाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक-28 में 3 करोड़ 2 लाख रुपये लागत से बनने वाली सीमेंट-कांक्रीट रोड का भूमि-पूजन किया। टिमरनी विधायक संजय शाह, पूर्व विधायक मनोहर लाल राठौर, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, अमर सिंह मीणा और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि हरदावासियों के लिये गौरव की बात है कि उनके विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री श्री पटेल सदैव हरदा के विकास के लिये प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने मंत्री श्री पटेल की जीवटता की प्रशंसा करते हुए खिलाड़ियों और युवाओं से अनुकरण करने का आव्हान किया।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कमल खेल युवा महोत्सव के संयोजक संदीप पटेल के प्रयासों की भी सराहना की, जिससे यह आयोजन संभव हो सका है। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि खेल सिर्फ खेलने के लिये ही नहीं, विजयश्री के वरण के लिये खेलें, सफलता अवश्य मिलेगी। वर्तमान में प्रदेश और केन्द्र सरकार खेलों के प्रोत्साहन के लिये अनेक कदम उठा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहाकि समय आ गया है कि खिलाड़ियों को उत्कृष्ट सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये हरदा में सर्व-सुविधायुक्त इण्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 15 करोड़ रुपये की लागत के इस कार्य को किया जायेगा। इसके लिये केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट कर अनुरोध किया गया है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नेहरू स्टेडियम में खेल महोत्सव से हरदा के खिलाड़ियों को विभिन्न विधाओं में प्रतिस्पर्धा के लिये बेहतर मंच मिला है। खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि कमल स्पोर्ट्स क्लब हरदा एवं जिला ओलम्पिक एसोसिएशन हरदा के संयुक्त तत्वावधान में खेल महोत्सव में 28 खेल शामिल किये गये हैं। खेल महोत्सव 12 जनवरी तक चलेगा।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा और मंत्री श्री पटेल का हरदा आगमन पर रेल्वे स्टेशन से लेकर नेहरू स्टेडियम तक जनता ने मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प-वर्षा कर हार्दिक अभिनंदन किया।