सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नाइजीरिया के लागोस से अमेरिका के वॉशिंगटन जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट शुक्रवार को अचानक तेज झटके से 1000 फीट नीचे आ गई। बीच हवा में आए इस झटके (मिड एयर जॉल्ट) में चार यात्री और दो क्रू मेंबर्स घायल हुए हैं।

इसके बाद विमान को इमरजेंसी लैंडिग के लिए लागोस एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा। यूनाइटेड एयरलाइंस के मुताबिक फ्लाइट में 245 यात्री, आठ फ्लाइट अटेंडेंट और तीन पायलट सवार थे।

फ्लाइट में सवार एक यात्री ने घटना का वीडियो भी शेयर किया। इसमें विमान के फर्श पर खाने की ट्रे, भोजन और अन्य वस्तुएं गिरी पड़ी हैं। एयरलाइन ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें छुट्टी मिल गई है।

मिड एयर जॉल्ट के बाद फ्लाइट के अंदर की तस्वीर
मिड एयर जॉल्ट के बाद फ्लाइट के अंदर की तस्वीर

घटना की वजह साफ नहीं, जांच जारी

फ्लाइट के अचानक नीचे आने की वजह अभी तक पता नहीं चली है। एयरलाइन ने कहा कि इस घटना का कारण कोई एयर टर्बुलेंस से नहीं है। अमेरिकी और नारजीरियाई अधिकारियों ने मिलकर इसकी जांच शुरू कर दी है।

फ्लाइट रडार 24 के मुताबिक फ्लाइट नंबर UA613 टेकऑफ के लगभग 93 मिनट बाद अचानक अपनी क्रूज़िंग ऊंचाई से नीचे गिरने लगी। फ्लाइट टेकऑफ के लगभग 89 मिनट बाद तेजी से 1000 फीट नीचे आ गई।

इससे पहले मंगलवार को भी इसी फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा था। हालांकि दोनों घटनाओं में फिलहाल किसी संबंध की पुष्टि नहीं हुई है।

साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, 179 पैसेंजर्स की मौत:लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट; पक्षी टकराने का अलर्ट मिला था

साउथ कोरिया में मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को जिंदा बचा लिया।

#विमानहादसा #यात्राघायल #हवाईदुर्घटना #1000फीटनीचे #विमानसमाचार