आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज एक फिल्म रिलीज हो रही है ‘UT69’। ये शिल्पा शेट्टी के पति और विवादित बिजनेसमैन राज कुंद्रा की जेलोग्राफी है। राज पर 2021 में पोर्न फिल्में बनाने में शामिल होने के आरोप लगे थे और उन्हें 63 दिन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बिताना पड़ा। फिलहाल वो जमानत पर हैं।

राज कुंद्रा की जिंदगी किसी थ्रिलर ड्रामा फिल्म की तरह है। राज के पेरेंट्स पंजाब से लंदन गए थे। पिता बस में कंडक्टरी करते, मां भी एक दुकान में काम करतीं। फिर राज कुंद्रा ने इतना जल्दी करोड़ों का बिजनेस कैसे खड़ा किया, शिल्पा से कैसे मिले और तमाम विवादों से घिरते हुए जेल कैसे पहुंचे? राज कुंद्रा की उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी की पूरी कहानी…

बचपनः पेरेंट्स को पैसे के लिए जी-तोड़ मेहनत करते देखा

बाल कृष्ण कुंद्रा और ऊषा रानी अच्छी जिंदगी की तलाश में पंजाब के रायपुर से लंदन पहुंचे थे। डिग्री और पूंजी दोनों नहीं थे। इसलिए शुरुआत में कॉटन की फैक्ट्री में मजदूरी की। इसके बाद बाल कृष्ण को बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई। पत्नी ऊषा रानी भी एक चश्मे की दुकान पर काम करने लगीं। 1975 में इन दोनों के घर एक बच्चे का जन्म हुआ, जिसका नाम रिपुसुदन कुंद्रा रखा गया। जिसे आज सभी राज कुंद्रा के नाम से जानते हैं।

बालकृष्ण कुंद्रा ने अपनी नौकरी से पैसे बचाकर एक किराने की दुकान खोली। किराने की दुकान से थोड़े पैसे बचाए और उसके बाद एक पोस्ट ऑफिस खरीदा। इस तरह अलग-अलग बिजनेस का सिलसिला चलता रहा। राज ने अपने पिता को देखा कि कैसे वो एक बिजनेस से दूसरे बिजनेस में शिफ्ट करते हैं। अपनी मेहनत और बिजनेस की समझ की वजह से बालकृष्ण कुंद्रा कुछ सालों में एक मिडिल क्लास बिजनेसमैन बन गए।

पहला बिजनेसः जिस शॉल के बिजनेस में हाथ डाला, वो सुपरहिट हो गया

1993 की बात है। राज की उम्र 18 साल पूरी हो चुकी थी। राज के सामने अपने पिता के रेस्टोरेंट बिजनेस को जॉइन करने का विकल्प था, लेकिन राज ने कुछ नया और बड़ा करने का फैसला किया। वो हीरों का बिजनेस करना चाहते थे। अपने पिता से 2 हजार यूरो लेकर वो दुबई पहुंचे।

दुबई में हीरों के व्यापारियों से मिले, लेकिन सौदा तय नहीं हो सका। इसी दौरान वो किसी काम से नेपाल पहुंचे। वहां उन्होंने पश्मीना शॉल देखे। नेपाल में उनकी कीमत ज्यादा नहीं थी, लेकिन राज कुंद्रा को आइडिया था कि इंग्लैंड में इसके अच्छे दाम मिल सकते हैं।

100 पश्मीना शॉल की पहली खेप लेकर राज इंग्लैंड आ गए। वहां उन्होंने कपड़ों के बड़े-बड़े ब्रांड्स से संपर्क किया। उन्हें राज का माल पसंद आया। देखते ही देखते पश्मीना शॉल लंदन में फैशन ट्रेंड बन गया। राज ने पश्मीना शॉल की जमकर सप्लाई की और इससे उन्होंने 20 मिलियन यूरो का मुनाफा कमाया। आज के एक्सचेंज रेट के हिसाब से करीब 177 करोड़ रुपए।

धीरे-धीरे शॉल के बिजनेस में उनके कॉम्पिटिटर्स बढ़ने लगे। नकली मॉल भी आने लगा, जिससे बिजनेस मंद पड़ गया। राज ने अपने पिता की तरह ही शॉल का बिजनेस छोड़ दिया और दुबई से हीरों का कारोबार करने लगे।

2004 में सक्सेस मैगजीन ने राज कुंद्रा को ब्रिटेन के सबसे अमीर एशियाई मूल के लोगों की सूची में 198वें नंबर पर रखा था। उस वक्त राज की उम्र सिर्फ 29 साल थी और वो इस सूची में सबसे युवा थे।

शादीः शिल्पा के साथ वक्त बिताने के लिए दोगुने दाम पर डील की

भारत में जैसे बिग बॉस फेमस है। उसी का इंग्लिश वर्जन बिग ब्रदर यूके में बहुत फेमस है। 2007 में शिल्पा शेट्टी ने बिग ब्रदर में शिरकत की और जीता भी। वो इंग्लैंड में घर-घर पहचाने जाने वाला चेहरा बन चुकी थीं। उन्हें यूके में कई फिल्मों के ऑफर भी मिले। शिल्पा के मैनेजर राज कुंद्रा के दोस्त थे। उन्होंने राज से फिल्मों के बारे में सलाह ली। राज कुंद्रा ने कहा कि जब तक फिल्म रिलीज होगी, शिल्पा की पॉपुलैरिटी कम हो जाएगी। मौजूदा पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए शिल्पा के नाम का परफ्यूम ब्रांड लॉन्च करना चाहिए।

राज खुद ही एक परफ्यूम ब्रांड का बिजनेस प्रपोजल लेकर शिल्पा की मां से मिले। हालांकि उनकी मां ने ये कहते हुए मना कर दिया कि उनके पास पहले से कुछ ऑफर हैं। इसके बाद राज ने ऑफर की रकम दोगुनी कर दी। बाद में एक इंटरव्यू में राज ने बताया कि उन्हें पता था कि ये डील घाटे की है, लेकिन वो शिल्पा के साथ किसी भी तरह वक्त बिताना चाहते थे।