सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 55 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इस नतीजे से MI 9वें नंबर पर पहुंच गई, वहीं SRH चौथे नंबर पर बरकरार है।
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…
SRH टॉप-4 में कायम
सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले 4 मैचों में तीसरी हार मिली। टीम के 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार से 12 पॉइंट्स हैं और टीम चौथे नंबर पर कायम है। उन्हें क्वालिफाई करने के लिए आखिरी तीनों मैच जीतने ही होंगे।
मुंबई इंडियंस को लगातार 4 हार के बाद जीत मिली। टीम के 12 मैचों में 4 जीत और 8 हार से 8 पॉइंट्स हैं और टीम 10वें से 9वें नंबर पर पहुंच गई। मुंबई को क्वालिफाई करने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
आज क्वालिफाई कर सकती है राजस्थान
17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। राजस्थान के 10 मैचों में 8 जीत और 2 हार से 16 पॉइंट्स हैं, टीम दिल्ली को हराकर आज क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन सकती है। हारने पर टीम दूसरे नंबर पर ही रहेगी।
दिल्ली के पास टॉप-4 में आने का मौका
दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार से 10 पॉइंट्स हैं, टीम छठे नंबर पर है। आज राजस्थान को हराकर टीम 12 पॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी। 50 या उससे ज्यादा रन के अंतर से जीतने पर टीम चौथे नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम छठे नंबर पर ही रहेगी।
बुमराह के पास पर्पल कैप
MI के जसप्रीत बुमराह ने हैदराबाद के खिलाफ एक विकेट लिया। उनके 12 मैचों में सबसे ज्यादा 18 विकेट हैं, इसलिए उनके पास पर्पल कैप है। PBKS के हर्षल पटेल 17 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।
ऑरेंज कैप है विराट के पास
RCB के विराट कोहली टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 11 मैचों में 542 रन हैं। उनके बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 541 रन बनाए हैं।