आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ‘अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि B.Sc के पेपर में वो फेल हो गए थे। बिग बी ने कहा कि ग्रेजुएशन में उन्होंने गलत सब्जेक्ट का चुनाव कर लिया था, जिस कारण उन्हें ये दिक्कत हुई।
इस वक्त बिग बी कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। शो के 1000वें एपिसोड में उन्होंने ये किस्सा शेयर किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो इस का शो का हिस्सा कैसे बने।
पहली बार एग्जाम में फेल हुए, दोबारा एग्जाम देकर ग्रेजुएशन पूरा किया
हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्होंने B.Sc में किया था। बाद में ये सब्जेक्ट लेने पर उन्हें बहुत पछतावा हुआ। ये उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था। 3 साल तक इस सब्जेक्ट को उन्होंने एक बोझ की तरह झेला।
खासतौर पर फिजिक्स उन्हें बिल्कुल भी समझ नहीं आती थी। जिस कारण उनके मन में डर सा बैठ गया था। जब पेपर होने को 2 महीने बचे थे, तब उन्होंने किसी तरह सब कुछ बस रट लिया था। हालांकि, उनका ये रटा काम नहीं आया और फिजिक्स में फेल हो गए। इस कारण उन्हें दोबारा से एग्जाम देना पड़ा पर इस बार वो सारे सब्जेक्ट में पास हो गए। बिग बी 1962 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था।
पहली फिल्म मिलने का किस्सा भी शेयर किया
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने पहली फिल्म मिलने का किस्सा भी बताया। वो नौकरी की तलाश में कोलकाता आए थे। फिर वहां से मुंबई गए। दरअसल, दोस्त टीनू आनंद ने उनके नाम की सिफारिश फिल्ममेकर ख्वाजा अहमद अब्बास से की थी। जो अपनी फिल्म सात हिंदुस्तानी के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे थे। ख्वाजा अहमद ने बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन से बात करने के बाद ही उन्हें फिल्म में कास्ट किया था।
बिग बी ने आगे बताया कि परिवार में सभी उनकी एक्टिंग डेब्यू की खबर से खुश थे। उन्होंने कहा- मुझे लगा कि इस फिल्म से जो भी कमाऊ हो, वो अपने मां-बापू जी को दे दूं। मुझे एक जरिया मिल गया कि अपने मां-बापू जी को पास बुलाकर उनके साथ रह सकूं। उनकी सारी जिम्मेदारी को खुद के कंधों पर लेकर उन्हें आजाद कर देना चाहता था।
फिल्मों में काम नहीं मिलने पर टीवी इंडस्ट्री में आए
बिग बी ने ये भी बताया कि एक वक्त ऐसा आ गया था कि कोई भी डायरेक्टर अपनी फिल्म में उन्हें कास्ट नहीं कर रहा था। यही वजह थी कि वो बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आए। उन्हें लग रहा था कि टेलीविजन पर काम करने से करियर में कोई खास ग्रोथ नहीं होगा। मगर उनकी ये सोच गलत सोच साबित हुई। KBC शो के प्रीमियर के बाद दर्शकों से मिले प्यार ने उन्हें यकीन दिला दिया कि ये दुनिया हर स्थिति में उनके साथ खड़ी है।
90 करोड़ का कर्ज और फिर मोहब्बतें से कमबैक की कोशिश
अमिताभ ने करियर की बुलंदियों पर प्रोडक्शन हाउस अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ABCL) शुरू किया था। तेरे मेरे सपने, मृत्युदाता जैसी लगातार फिल्में फ्लॉप हुईं। मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट (1996) जैसे बड़े इवेंट ने भी अमिताभ को कर्जदार बना दिया। लगातार नुकसान उठाते हुए अमिताभ 90 करोड़ के कर्ज में डूब गए। कंपनी बर्बादी की कगार पर थी और अमिताभ दिवालिया हो चुके थे।
अमिताभ की बतौर हीरो मृत्युदाता, सूर्यवंशम, लाल बादशाह, हिंदुस्तान की कसम फ्लॉप रही थीं। मगर उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें से कमबैक किया। दूसरी पारी में बिग बी को लोगों का बहुत सपोर्ट और प्यार मिला।