सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार इस बार धमाकेदार होने वाला है। हर हफ्ते जहां सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हैं, इस बार उनकी जगह फेमस डायरेक्टर फराह खान नजर आएंगी। फराह ने “फराह की अदालत” लगाकर सभी कंटेस्टेंट्स को कटघरे में बुलाया और जमकर लताड़ लगाई।

फराह खान ने लगाई रजत दलाल की क्लास

शो के हालिया प्रोमो में दिखाया गया कि फराह खान ने सबसे पहले रजत दलाल को कटघरे में बुलाया। उन्होंने रजत को उनके घर के व्यवहार पर कड़ी चेतावनी दी। फराह ने कहा, “आपको समझने की जरूरत है कि यह शो अनुशासन से चलता है, और आपको अपने शब्दों और व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए।”

ईशा और बग्गा पर फराह का वार

इसके बाद फराह ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को बुलाया। फराह ने बग्गा से पूछा, “आपने करणवीर के मामा जी को लेकर जो टिप्पणी की है, क्या वह सही है?” इस पर बग्गा जवाब देने में असमर्थ नजर आए।

इसके बाद फराह ने ईशा सिंह की भी क्लास लगाई। उन्होंने कहा, “अगर करणवीर ने यह बात किसी और घरवाले के बारे में कही होती, तो पूरा घर हिल गया होता। आपको अपनी प्रतिक्रिया पर नियंत्रण रखना चाहिए।”

घर का माहौल और भी इंटेंस

इस हफ्ते के वीकेंड का वार ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। फराह खान का सख्त अंदाज घरवालों को अपने व्यवहार पर पुनर्विचार करने पर मजबूर करेगा।

क्या बदलेगा घर का समीकरण?

बिग बॉस के इस नए ट्विस्ट के बाद देखना होगा कि घरवालों के बीच की टकरार और बढ़ती है या फराह की लताड़ से घर का माहौल बदलता है।