नई दिल्ली । बीजेपी नेता फांगनोन कोन्याक को नागालैंड की राज्यसभा सीट से निर्विरोध चुना गया है। कोन्याक बीजेपी की नागालैंड यूनिट की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। एक और खास बात ये कि फांगनोन कोन्याक नागालैंड से बीजेपी की पहली महिला सांसद और पहली राज्यसभा सांसद बनने जा रही हैं। फांगनोन कोन्याक ने सोमवार सुबह नागालैंड के मुख्यमंत्री नीपियू रियो और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा।

औपचारिक तौर पर नागालैंड सीट के लिए 31 मार्च को वोटिंग होगी लेकिन फांगनोन कोन्याक की दावेदारी निर्विरोध मानी जा रही है। कोन्याक समुदाय से ताल्लुक रखने वाली एस. फांगनोन नागालैंड में ही रहती हैं। उन्होंने होली क्रॉस सीनियर सेकेंड्री स्कूल दीमापुर से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद फांगनोन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है। फांगनोन कोन्याक की छवि ऐसी युवा नेता के तौर पर है जो महिलाओं की आवाज उठाती हैं और उन्हें सशक्त करने की दिशा में काम करती हैं।

फांगनोन कोन्याक के बारे में कहा जाता है कि वो महिलाओं की आवाज को मुखर तौर पर उठाती हैं और समाज में महिलाओं की समानता की पैरोकार रही हैं। फांगनोन कोन्याक की उम्मीदवारी को सही बताते हुए नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो ने कहा कि ये बिलकुल सही फैसला है।

गौरतलब है कि फांगनोन कोन्याक से पहले रानो एम शाजिया पहली बार नागालैंड से संसद तक पहुंचने वाली पहली महिला थीं। रानो एम शाजिया नागालैंड से एकमात्र लोकसभा सांसद थीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्विटर पर फांगनोन कोन्याक को बधाई दी है।