आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान गोवा में चल रहे IFFI में शामिल होने पहुंचे थे। यहां से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें बाबिल ने एक फैन को गले लगाने के लिए स्टेज से कूदकर दौड़ लगा दी।
फैन ने कहा- नर्वस हूं तो गले लगाने पहुंचे एक्टर
यह वीडियो IFFI में तीसरे दिन शाम को हुए एक कन्वर्सेशन सेशन का है। इस दौरान जब एक फैन ने इरफान खान के बेटे बाबिल से सवाल करते हुए बताया कि वो काफी नर्वस हैं तो बाबिल ने उनसे कहा कि मैं आपको आकर गले लगाना चाहता हूं।
इसके बाद फैन ने कहा क्या आप प्लीज ऐसा कर सकते हैं? और इतना सुनते ही बाबिल ने स्टेज से कूदकर दौड़ लगा दी। वो फैन के पास पहुंचे, उसे गले लगाया और वापस स्टेज पर आ गए।