सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजधानी के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय -बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में पर्यटन और होटल प्रबंधन सम्बंधी नियमित एवं रोजगारोन्मुखी पी जी डिप्लोमा पाठ्यक्रम सचालित है जो भारतीय ज्ञान परम्परा का संवाहक भी है पाठ्यक्रम समन्वयक आर के शर्मा ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में भारत की एतिहासिक विरासत, संस्कृति, नृत्य, संगीत , पर्यटन स्थल,यात्रा सुविधाएं, आतिथ्य सत्कार परम्परा आदि का अध्यापन – भारत का सामाजिक और सांस्कृतिक परिचय ,पर्यटन एवं यात्रा के सिद्धांत , पर्यटन और यात्रा एजेंसीज,होटल प्रबंधन और केटरिंग ,भारत एक पर्यटन स्थल और पर्यटन प्रबंधन में कम्प्यूटर के उपयोग जैसे विषयों के अध्यापन में समाहित हैं प्राचार्य संजय जैन ने बताया कि बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से सम्बद्ध इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम – पी जी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट की विशेषता यह है कि किसी भी विषय का स्नातक ,इस पाठ्यक्रम में प्रवेश की पात्रता रखता है |

#पर्यटन_पाठ्यक्रम #होटल_प्रबंधन_डिप्लोमा #रोजगारोन्मुखी_कोर्स #भारतीय_संस्कृति #भोपाल_महाविद्यालय #पीजी_डिप्लोमा