सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके साथ ही, कल की बड़ी खबर भारती एयरटेल से जुड़ी रही, जहां पिछले हफ्ते के कारोबार में भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹54,282 करोड़ बढ़कर 9.30 लाख करोड़ हो गया। वहीं, अडाणी ग्रुप ने महाराष्ट्र को लॉन्ग टर्म के लिए 6600 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी और थर्मल पावर की सप्लाई के लिए बोली जीत ली है।
1. टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट कैप बढ़ा
पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का संयुक्त मार्केट कैप ₹2.01 लाख करोड़ बढ़ा। भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, इसका मार्केट कैप ₹54,282 करोड़ बढ़कर 9.30 लाख करोड़ हो गया।
2. अडाणी ग्रुप करेगा महाराष्ट्र को 6600 MW बिजली सप्लाई
अडाणी ग्रुप ने महाराष्ट्र को 6600 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी और थर्मल पावर सप्लाई के लिए 4.08 रुपए प्रति यूनिट की बोली लगाकर JSW एनर्जी और टॉरेंट पावर को पीछे छोड़ दिया। यह दर महाराष्ट्र द्वारा खरीदी जा रही वर्तमान बिजली की दर से 1 रुपए कम है।
3. आज से ओपन हुए दो कंपनियों के IPO
आज से आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के IPO ओपन हो गए हैं। निवेशक इन IPO में 19 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं।
4. ‘लावा ब्लेज 3’ स्मार्टफोन लॉन्च
लावा ने अपने नए स्मार्टफोन ‘ब्लेज 3 5G’ को ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6GB RAM दी गई है। स्मार्टफोन की बुकिंग 18 सितंबर से अमेजन पर शुरू होगी।
5. पहली कमाई के साथ रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू करें
आर्थिक सुरक्षा के लिए बचत करना जरूरी है। रिटायरमेंट की प्लानिंग करते समय निवेश पर महंगाई और टैक्स के प्रभाव को जरूर ध्यान में रखें ताकि रिटर्न सुरक्षित रहे।