भोपाल । तेल कंपनियां फिलहाल उपभोक्ताओं को महंगाई से किसी तरह की राहत देने के मूड में नहीं हैं। शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए। बीते 12 दिनों में यह दसवीं बार है, जब तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दाम में इजाफा किया है। शनिवार को भोपाल में पेट्रोल के दाम में 90 पैसे और डीजल के भाव में 85 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई।
इसके साथ ही सादा भोपाल में सादा पेट्रोल के दाम 115.11 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए, वहीं डीजल का 98.30 रुपए हो गया। सुबह छह बजे से यह बढ़े हुए दाम प्रभावी हो गए। गुरुवार को भोपाल में पेट्रोल व डीजल के भाव क्रमश: 114.21 व 97.45 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुके थे।
शुक्रवार को इनके दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन शनिवार को एक बार फिर 80 पैसे से ज्यादा इजाफा कर दिया गया। तेल कंपनियों द्वारा की जा रही लगातार मूल्यवृद्धि के चलते बीते बारह दिन में पेट्रोल 7.77 रुपये और डीजल 7.34 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। इसके अलावा पिछले हफ्ते मंगलवार को रसोई गैस के दाम भी 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे। इससे भोपाल में रसोई गैस का एक सिलिंडर 955 रुपये में मिल रहा है।
महंगाई बढऩे का अंदेशा
पेट्रोल डीजल के भाव में लगातार मूल्यवृद्धि का असर बढ़ती महंगाई के रूप में बाजार में भी दिखने लगा है। आटा, दाल, मसाले 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। वहीं शहर में मैजिक वाहनों, आटो का किराया भी 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है। सिटी बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है।
जानकारों का कहना है कि अभी अगले कुछ दिनों तक पेट्रोलियम पदार्थों के भावों में वृद्धि का यह सिलसिला जारी रह सकता है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में भारी तेजी से कंपनियों के मार्जिन पर दबाव बढ़ा है। तेल कंपनियां लगातार महंगे दाम पर क्रूड आयल खरीद रही हैं। भारत अपनी जरूरत का 85 फीसद तेल दूसरे देशों से आयात करता है। लिहाजा देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की दरों से प्रभावित होती हैं।