भोपाल । राजधानी में लगातार चौथे दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढाए हैं। तेल कंपनियों ने  मूल्‍यवृद्धि से फिलहाल राहत दे दी है। राजधानी में रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में उछाल नहीं आया है। यह लगातार चौथा दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई। इससे पहले बीते बुधवार को भोपाल में पेट्रोल के दाम लगातार उछलते हुए 118.12 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए थे। वहीं डीजल के दाम भी 101.14 रुपये प्रति लीटर हो गए थे। आज भी भोपाल में पेट्रोल व डीजल के यही भाव हैं।

इससे पहले 16 दिनों में से 14 बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दाम में लगातार इजाफा किया। इस दौरान 11 बार तो पेट्रोल डीजल के भाव 80 पैसे से ज्‍यादा बढ़े। इसका असर यह हुआ कि सोलह दिनों की मूल्‍यवृद्धि में भोपाल में पेट्रोल 10.78 रुपये और डीजल 10.18 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया। इससे पहले तकरीबन साढ़े चार महीने तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्‍थिर रहे थे। इसके साथ-साथ बीते एक पखवाड़े में रसोई गैस के साथ-साथ सीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है।

इसका असर बाजार में बढ़ती महंगाई के रूप में देखने में आ रहा है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस में मूल्‍यवृद्धि का असर लोगों के घरेलू बजट पर भी पड़ रहा है। तमाम जरूरी चीजों के दाम बढ़ गए हैं। बसों और अन्य वाहनों का किराया भी बढ़ाया जा रहा है। इससे सफर करना भी महंगा होता जा रहा है।ट्रांसपोर्ट कारोबारी और बस संचालक भी मालभाड़ा और यात्री किराया बढ़ाने की मांग करने लगे हैं। आम जनता की ओर से भी विरोध के सुर उठने लगे हैं। लोगों की मांग है कि तेल कंपनियों द्वारा उपभोक्‍ताओं को राहत देने के साथ-साथ सरकार को टैक्स कम करके पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण करना चाहिए।