नई दिल्ली । सार्वज‎निक तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को लगातार 10वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले सप्ताह पेट्रोल की कीमत 13 से 15 पैसे तो वहीं डीजल की कीमत 14 से 15 पैसे घटी थी लेकिन अब भी प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ऊपर बनी हुई है। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.19 रुपए जबकि डीजल का दाम 88.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपए व डीजल की कीमत 96.19 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपए जबकि डीजल का दाम 91.71 रुपए लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 98.96 रुपए लीटर है तो डीजल 93.26 रुपए लीटर है।