सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पेटीएम को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने नए यूपीआई यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 22 अक्टूबर को इस बारे में जानकारी दी। इस खबर के बाद पेटीएम के शेयर में लगभग 6% की तेजी आई, जो 730 रुपए के पार कारोबार कर रहा है। यह शेयर कल 5% गिरकर बंद हुआ था।
आरबीआई ने लगाया था प्रतिबंध
इस साल की शुरुआत में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए UPI यूजर्स को जोड़ने पर रोक लगा दी थी, क्योंकि कंपनी ने नियमों का पालन नहीं किया था। इसके बाद, पेटीएम को यूपीआई सेवाएं जारी रखने के लिए अन्य बैंकों के साथ साझेदारी करनी पड़ी।
विजय शेखर शर्मा की अपील
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने 1 अगस्त को NPCI से इन प्रतिबंधों को हटाने की अपील की थी। अब मंजूरी मिलने से पेटीएम को अपने यूजर बेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कंपनी का नेट प्रॉफिट 930 करोड़ रुपए
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को ₹290.5 करोड़ का घाटा हुआ था। इस प्रॉफिट का मुख्य कारण मूवी टिकटिंग बिजनेस की बिक्री से मिली रकम है।
ऑपरेशनल रेवेन्यू में गिरावट
हालांकि, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 34% घटकर ₹1,660 करोड़ रह गया है।
साल 2009 में शुरू हुई पेटीएम
पेटीएम की शुरुआत अगस्त 2009 में हुई थी और आज कंपनी के 30 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। इसका मार्केट कैप लगभग ₹28,000 करोड़ है।