सतना | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुपस्थित श्रेणी के निर्वाचको अर्थात् 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाताओं को इस बार पोस्टल बैलेट की सुविधा भी मुहैया कराई गई है।

रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव विधानसभा क्षेत्र नीरज खरे ने आयोग के निर्देशानुसार अनुपस्थित श्रेणी के निर्वाचकों को पोस्टल बैलेट सुविधा के लिये भरा हुआ प्रारूप 12-घ एवं पावती प्राप्त करने ऑफिस कानूनगो तहसील रघुराजनगर में नायब तहसीलदार सुश्री अनुराधा सिंह और ऑफिस कानूनगो तहसील नागौद में नायब तहसीलदार हिमांशु भलावी को नियुक्त किया है।

कानूनगो ऑफिस रघुराजनगर में विधानसभा रैगांव के तहसील रघुराजनगर क्षेत्र और कानूनगो ऑफिस नागौद में रैगांव विधानसभा के तहसील नागौद के प्रारूप 12-घ एवं पावती बीएलओ से प्राप्त किये जायेंगे।

रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा सभी बीएलओ को प्रारूप 12-घ या निर्वाचन अधिकारी की अपील रिटर्निंग ऑफीसर का नोट, पावती पत्र और 80 प्लस मतदाता एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की सूची प्रदाय की गई है।

संबंधित बीएलओ द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रारूप 12-घ एवं पावती 8 अक्टूबर 2021 को शाम 5:30 बजे तक प्राप्त कर यह दोनो अधिकारी प्रतिदिन बीएलओ द्वारा भराये गये प्रारूप 12-घ एवं पावती कम्पाइल कर रिटर्निंग ऑफीसर को उपलब्ध करायेंगे।