सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क – आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पेरिस पेरिस पैरालिंपिक के चौथे दिन भारत ने दो और मेडल अपने नाम किए। निषाद कुमार ने हाई जंप इवेंट में सिल्वर मेडल जीता, जबकि प्रीति पाल ने विमेंस 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इसके साथ ही भारत ने पैरालिंपिक में कुल 7 मेडल जीत लिए हैं।
निषाद कुमार का शानदार प्रदर्शन:
मेंस टी-47 कैटेगरी के हाई जंप इवेंट में भारत के निषाद कुमार ने 2.04 मीटर के सीजन बेस्ट जंप के साथ सिल्वर मेडल जीता। वर्ल्ड और पैरालिंपिक रिकॉर्ड होल्डर अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड ने 2.12 मीटर के जंप के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जॉर्जिया के जॉर्जी मारगिव को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
प्रीति पाल की बेहतरीन दौड़:
विमेंस 200 मीटर टी-35 कैटेगरी में प्रीति पाल ने 30.01 सेकेंड के पर्सनल बेस्ट टाइम के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले उन्होंने 100 मीटर रेस में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जिससे वह ट्रैक इवेंट में भारत के लिए दो पैरालिंपिक मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं।
बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों की सफलता:
बैडमिंटन में भारत के सुहास यथिराज और नितेश कुमार ने मेंस इंडिविजुअल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। सुहास ने सेमीफाइनल में सुकांत कदम को हराया, जबकि नितेश ने जापान के डाइसुके फुजीहारा को सीधे सेटों में मात दी। दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए बैडमिंटन में मेडल पक्का कर दिया है।
अन्य खेलों में भारतीय प्रदर्शन:
कंपाउंड आर्चरी में राकेश कुमार ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गए, जबकि पैरा शूटिंग में अवनी लेखरा और सिद्धार्थ बाबू क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गए। वहीं, पैरा बैडमिंटन में मनीषा रामदास और नित्या श्रीसिवान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारत की पैरालिंपिक यात्रा अभी जारी है, और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने देश का गौरव बढ़ाया है।