सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पेपटेक बायोसाइंसेज लिमिटेड ने राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो (NBAIR), भारत से तकनीक के सफल अधिग्रहण की घोषणा की है। यह अत्याधुनिक तकनीक बैसिलस थुरिंजिनेसिस (Bt) की स्वदेशी विषैली किस्मों के तरल फॉर्मुलेशन के विकास पर केंद्रित है।
NBAIR द्वारा किए गए फील्ड ट्रायल्स में इस तकनीक की प्रभावशीलता उल्लेखनीय पाई गई है। 2% सांद्रता पर BtG4 के फोलियर स्प्रे से अरहर (पिजन पी) की फली क्षति में भारी कमी आई, साथ ही अनाज की पैदावार में भी महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई। यह तकनीक एक साथ फसल उत्पादकता बढ़ाने और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने की अपार क्षमता दिखाती है।
यह सूक्ष्मजीव एक जैविक कीटनाशक है, जो H. armigera, P. xylostella, Chilo partellus, Sesamia inferens, Leucinodes orbonalis जैसे लेपिडोप्टेरन कीटों के विरुद्ध अत्यधिक विषैला है, जो दालों, सब्ज़ियों और तिलहन फसलों को प्रभावित करते हैं। यह तकनीक पर्यावरण के लिए सुरक्षित है और रासायनिक कीटनाशकों का टिकाऊ विकल्प बनकर उभर रही है, विशेषकर उन क्षेत्रों के लिए जो समशीतोष्ण जलवायु से इतर हैं।
पेपटेक बायोसाइंसेज लिमिटेड के निदेशक श्री सुरेश सिंगला ने कहा,
“हमें NBAIR से यह मूल्यवान तकनीक प्राप्त कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। यह साझेदारी भारतीय कृषि के सतत विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अनुसंधान और तकनीक में निरंतर निवेश के माध्यम से हम कृषि ब्रांड्स को ऐसे प्रभावशाली व पर्यावरण-अनुकूल समाधान देना चाहते हैं, जो उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ प्रकृति की रक्षा करें।”
पेपटेक बायोसाइंसेज लिमिटेड एक तेजी से उभरती हुई B2B एग्री-बायोटेक कंपनी है, जो अनुसंधान-आधारित फसल समाधान प्रदान करती है। यह कंपनी मध्यम और बड़े कृषि ब्रांड्स के साथ मिलकर जैविक फसल सुरक्षा और पोषण उत्पाद मुहैया कराती है। नवाचार और स्थिरता पर विशेष बल देने वाली यह कंपनी बायो-फर्टिलाइज़र, बायो-स्टिमुलेंट, बायो-पेस्टीसाइड्स और प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर्स जैसे समाधान पेश करती है। इसके पूरी तरह से स्वचालित अत्याधुनिक निर्माण संयंत्र गुणवत्ता और सटीकता सुनिश्चित करते हैं, वहीं वैज्ञानिकों की विशेषज्ञ टीम कृषि उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु नवाचार में जुटी रहती है।
पेपटेक के पास CIBRC के तहत 250 से अधिक उत्पाद रजिस्ट्रेशन, FCO के तहत 50, और 18 संभावित राज्य अनुमति हैं, जिससे यह वैश्विक कृषि ब्रांड्स के लिए एक भरोसेमंद भागीदार बन चुका है।
#पेपटेकबायोसाइंसेज #एनबीएआईआर #जैवकीटनाशक #बीटीटेक्नोलॉजी #टिकाऊकृषि