मुंबई। बॉलीवुड में 90 के दशक में राज कर चुकी मीनाक्षी शेषाद्रि ने धीरे-धीरे बॉलीवुड को अलविदा जरुर कह दिया था, लेकिन वो चर्चा में हमेशा बनी रहती हैं। अब मीनाक्षी शेषाद्रि अपने नए लुक की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने अपना हेयरस्टाइल पूरी तह से बदल लिया है। लोग उनके इस बदले हुए लुक को मिला जुला रिस्पॉन्स दे रहे हैं। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो गुजरे जमाने की इस मशहूर अदाकारा को पहचान तक नहीं पा रहे हैं।

58 वर्षीय मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने नए लुक के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘नया लुक’। उन्होंने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है और स्काई ब्लू कलर की हुडी पहन रखी है। उन्होंने अपने बालों को शॉर्ट करवा लिया है। कुछ लोग जहां उनकी इस नए लुक की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोगों को उनका ये लुक पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने लिखा है- माफ कीजिएगा लेकिन आप लंबे बालों में ज्यादा अच्छी लगती थीं। वहीं, एक और यूजर ने लिखा है-क्या ट्रांसफॉर्मेशन है।

आप स्वस्थ्य रहें और आप हमारी फेवरिट हैं। मीनाक्षी शेषाद्रि जब अपने करियर के मुकाम पर थीं तो उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। घातक फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से नाता तोड़ लिया। हालांकि, घातक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। बैंकर हरीष मसूर से शादी करने के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि यूएस में शिफ्ट हो गईं। मीनाक्षी शेषाद्री ने यूएस में ही अपना डांस स्कूल खोल लिया था। तब से मीनाक्षी शेषाद्रि बहुत कम फिल्मों में नजर आई हैं। वो ज्यादातर यूएस में ही रहती हैं। मीनाक्षी शेषाद्रि के दो बच्चे हैं। मीनाक्षी शेषाद्री हीरो, दिलवाला, स्वाति, दामिनी, घर हो तो ऐसा और शहंशाह समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।