नई दिल्ली । काबुल में फंसे भारतीयों को वापस लाने का भारत सरकार का मिशन जारी है। दुशांबे से एयर इंडिया के विशेष विमान से 25 भारतीयों समेत कुल 78 लोग दिल्ली लौट रहे हैं। काबुल से पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी सिख समाज के लोग लेकर आ रहे हैं। दूसरी बड़ी महाराष्ट्र से है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं। नारायण राणे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है। तीसरी बड़ी खबर कांग्रेस खेमे से है। पंजाब का झगड़ा अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुई हुआ है कि छत्तीसगढ़ में विवाद बढ़ता जा रहा है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। झगड़ा मुख्यमंत्री के ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर है।