मुंबई । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन यानि बिग बी एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें हर जेनरेशन के लोग पसंद करते हैं। अमिताभ यूं तो सोशल मीडिया पर अपनी नई पुरानी तस्वीरें शेयर कर चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार अपने मजेदार फैशन सेंस की वजह से हैं।
अमिताभ के इस अंदाज को देख फैंस अमिताभ की तुलना रणवीर सिंह से कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ बरसों से होस्ट करते आ रहे हैं। अब जल्द ही इसका नया सीजन शुरू होने वाला है। इस बार शो शुरू होने से पहले ही अपने शानदार प्रोमो की वजह से चर्चा में हैं।
वहीं अमिताभ ने सेट से अपना ऐसा लुक शेयर किया जिसे देख फैंस पूछ रहे हैं कि सर आपने रणवीर सिंह से दोस्ती कर ली क्या? अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को देख आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
इस फोटो को शेयर कर बिग बी ने मजेदार कैप्शन लिखा ‘पहनने को दे दिया पजामा,लगा साड़ी को फाड़ा, आगे छोटी जेब दे दी,औ पीछे लगा है नाड़ा’।इस तस्वीर और पोस्ट को देखते ही फैंस जमकर कमेंट करने लगे। एक ने लिखा ‘लगता है रणवीर सिंह घुस गया है
आपके अंदर’, दूसरे ने सवाल पूछा ‘सर रणवीर से दोस्ती कर ली क्या’ तो एक ने लिखा सर लगता है ये पैजामा रणवीर सिंह जी ने डिजाइन किया होगा’। तो एक ने कैप्शन की तारीफ में लिखा ‘एपिक कैप्शन’। वहीं एक फैन ने तो केबीसी के प्रोमो वाले अंदाज में जवाब देते हुए लिखा ‘देखा लापरवाही का नतीजा’।
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक की अपनी एक तस्वीर शेयर कर पुराने फैशन को फिर लौट कर आने की बात बताई। बड़े फ्रेम के सनग्लासेस वाली अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा ‘फैशन रिपीट होता है…70 के दशक की झलक। शायद त्रिशूल या मन जी की फिल्म के मुहुर्त का है और मैं आज स्टार्स को ऐसा ही पहने देखता हूं’।
बता दें कि बिग बी यूं ही नहीं सदी के महानायक के कहे जाते हैं। महान एक्टर, शानदार टीवी होस्ट और अपनी दमदार आवाज की बदौलत फैंस का दिल जीत लेते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाते रहते हैं।