भोपाल । ठेकेदारों द्वारा पार्किंग का पैसा नहीं जमा करने पर निगम ने इसे फ्री कर दिया है। लेकिन इसका फायदा जनता को नहीं मिल पा रहा है। यहां गाड़ी पार्क करने पर लोगों को पार्किंग शुल्क चुकाना पड़ रहा है। इसके बावजूद फ्री पार्किंग वाले स्पेस में अब तक निगम ने कोई बोर्ड नहीं लगाया, जिससे लोगों को पता चल सके कि कौन सी पार्किंग पेड और कौन सी फ्री। इसी असमंजस का फायदा उठाते हुए ठेकेदार ठेका निरस्त होने के बाद भी पार्किंग की अवैध वसूली कर रहे हैं।

बता दें कि दोपहिया वाहनों की पार्किंग देखने वाली कंपनी से करार एक माह पहले कर दिया गया है। कंपनी माइंडटेक के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायतें मिली थीं, इस कारण निगम ने स्मार्ट पार्किंग का करार खत्म कर दिया था। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यहां अवैध वसूली रोकने व मॉनीटरिंग करने निगम की पार्किंग शाखा ने कर्मचारी नियुक्त किए हैं। आइडी कार्ड के साथ ये कर्मचारी पूरे समय पार्किंग स्थल पर रहेंगे। पार्किंग स्थलों पर फ्री पार्किंग के बैनर भी लगा दिए हैं। इनके अलावा अन्य पार्किंग में आपसे निगम की पार्किंग में बिना रसीद दिए शुल्क मांगा जाता है तो उसकी भी शिकायत करने के लिए निगम प्रशासन ने संबंधित प्रभारियों के नंबर भी जारी किए हैं। इसके बावजूद कहीं भी नि:शुल्क पार्किंग के बोर्ड नहीं है, जो कर्मचारी भी वहां खड़े हुए हैं वह बिना आई कार्ड के वसूली कर रहे हैं।

इन स्थानों पर पार्किंग नि:शुल्क

रंगमहल टॉकीज, टाइटन शोरूम से पीएनबी तक, न्यू मार्केट, भोपाल को ऑपरेटिव बैंक से टाइटन शोरूम तक न्यू मार्केट, जीटीबी कॉम्प्लेक्स के सामने, छप्पन भोग मालवीय नगर बिट्टन मार्केट, सब्जी मंडी, आइएसबीटी गुरुदेव गुप्तचौराहा से विद्या भारती ऑटो स्टैंड तक, एम पी नगर जोन 1, चौधरी क्लासेस के दोनों ओर सड़क पर चौधरी क्लासेस के सामने, एम पी नगर जोन 1 फॉच्र्यून बिल्डर्स से साईं गल्र्स हॉस्टल तक मनोहर स्वीट्स के सामने, एम पी नगर जोन 1 डीबी मॉल के सामने, एम पी नगर जोन 1 मोती मस्जिद के सामने, इब्राहिमपुरा, मल्टी लेवल पार्किंग चटोरी गली, इब्राहिमपुरा, मल्टी लेवल पार्किंग सदर मंजिल के सामने, बोट क्लब , पुराना बिजली घर, बिट्टन मार्केट, बोट क्लब, विजय स्तंभ, सैर सपाटा होटल हिल्टन, किंग होटल, इब्राहिमपुरा टीटी नगर थाना से प्रसाद क्लिनिक, न्यू मार्केट शिवाबार एवं विक्रमादित्य कॉलेज के सामने एमपी नगर जोन दो टपरा वाला जोन दो एमपी नगर मानसरोवर कॉम्क्प्लेक्स के सामने।