आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने कल यानी 1 नवंबर को अपना 50वां जन्मदिन मनाया। इस खास दिन पर, ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन और मां वृंदा राय के साथ एक खास कार्यक्रम में पहुंचीं, जो कैंसर रोगियों के वेलफेयर के लिए आयोजित किया गया था। आराध्या ने सबके सामने माइक में बोलते हुए सबको चौंका दिया। उन्होंने अपनी मां की जमकर तारीफ की। बता दें आराध्या पहली बार मीडिया के सामने बात करते नजर आई हैं।

दरअसल, एक्ट्रेस अपनी मां और बेटी आराध्या बच्चन के साथ खास मकसद से आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। सफेद चिकनकारी सलवार सूट पहने ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हमेशा मीडिया से दूरी बनाए रखने वालीं आराध्या ने पहली बार सबके सामने बात की।

आराध्या ने मां ऐश्वर्या को एडमायर किया

आराध्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी प्यारी मां, जो कर रही हैं वो सच में बहुत जरूरी और अद्भुत है। क्योंकि इससे दुनिया की और हमारे आस-पास के लोगों की मदद हो रही है। आराध्या बोलीं, मां आप जो कर रही हैं वो सच में अविश्वसनीय है।

आराध्या की बातें सुनकर ऐश्वर्या काफी इमोशनल और हैरान नजर आईं। ब्लू पैंट के साथ सफेद शर्ट पहने आराध्या ने सबसे सामने सिर झुकाया। वहां मौजूद लोगों ने आराध्या के लिए तालियां बजाई।